स्टार कराटे एकेडमी का विधायक विनोद सुल्तानपुरी ने किया शुभारम्भं  आज का  युवा नशे में डूबता जा रहे हैं

लेकिन वहीं दूसरी तरफ कुछ युवा ऐसे भी हैं जो अपने शरीर को चुस्त दुरुस्त बनाना चाहते हैं उन्हीं के लिए आज सोलन के कोटलानाला  में स्टार  कराते एकेडमी    की शुरुआत हुई।  जिसमें कसौली के विधायक विनोद सुल्तानपुरी बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए और उनके द्वारा स्टार रीबन काट कर  कराटे एकेडमी का शुभारंभ किया गया
खुशी जाहिर करते हुए विधायक विनोद सुल्तानपुरी ने इस मौके पर कहा कि कराटे  की जानकारी  ख़ास तौर पर युवतियों  के लिए बेहद आवश्यक है क्योंकि उससे वह अपनी रक्षा स्वयं कर सकती है उन्होंने कहा कि सभी युवाओं को बढ़-चढ़कर कराटे जैसी विधाओं को सीखना चाहिए ताकि उन्हें किसी भी तरह की दिक्कत परेशानी भविष्य में ना हो वह अपनी सुरक्षा स्वंय कर सकें।  उन्होंने कहा कि कराटे को स्कूली स्तर पर पहचान मिलनी चाहिए।  जिसके लिए वह प्रयासरत रहेंगे।  बाइट विनोद सुल्तानपुरी