ओलावृष्टि से मटर की फसल पर दाग और सड़न रोग लगने की बड़ी संभावनाएं

 

_कृषि विभाग ने किसानों से फसल पर आवश्यक दवाइयां की छिड़काव करने की की अपील

जिला में बीती रात से मौसम ने करवट ले ली है बारिश से जहां किसानों के चेहरे तो खिले परंतु अधिकतर जगह बारिश के साथ ओलावृष्टि भी हुई जिसके कारण किसानों के खेतों में लगी मटर की फसल पर भी उसका प्रभाव साफ नजर आया कृषि विभाग सोलन के डिप्टी डायरेक्टर डॉ आर सी चौधरी का कहना है कि जहां बारिश से फसलों की पैदावार में वृद्धि होगी परंतु ओलावृष्टि से मटर की फसल में दाग और सड़न रोग लगने की संभावनाएं भी अब बढ़ चुकी है ,,हमारी सभी किसान भाइयों से अपील है कि अगर ओलावृष्टि से फसल में दाग दिखे तो तुरंत कृषि विभाग से संपर्क करें और खेतों में जल्द से जल्द फंगीसाइड का छिड़काव करें ताकि जो फसल में दाग धब्बे लगे हैं उसकी वजह से पूरी फसल तबाह ना हो।

उनका कहना है कि यह बारिश गेहूं और लहसुन की फसल के लिए लाभदायक सिद्ध होगी परंतु कहीं ना कहीं ओलावृष्टि के दुष्प्रभाव मटर की फसल पर नजर आ सकते है ,, इसके लिए किस अभी कृषि विभाग से संपर्क करें और आवश्यक दवाइयां का छिड़काव अपनी फसल पर करें ताकि बीमारी की रोकथाम समय रहते की जा सके।