जिला सिरमौर के पहाड़ी क्षेत्र में लहसुन में फैले रोग पीलापन रतुवा रेड माइट ग्रिप्स आदि के लिए दवाइयां का छिड़कावअनिवार्य- कृषि विशेषज्ञ

 

सिरमौर के पहाड़ी क्षेत्रों में नगदी फसल लहसुन है नगदी फसल लहसुन में भयंकर बीमारी से किसान हताश है जबकि किसानों ने तरह-तरह की दवाइयां का छिड़काव किया है फिर भी बीमारी फैलती जा रही है
FIL lNDUSTRIES प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के कृषि अधिकारी वीरेंद्र बंसल किसानों के साथ लहसुन के खेतों का निरीक्षण किया
बहरहाल निरीक्षण के दौरान वीरेंद्र बंसल ने किसानों को दवाईयां तथा खाद के विषय में विस्तृत जानकारी दी सर्वप्रथम लहसुन में पीलापन रतुवा red mite ग्रिप्स आदि बीमारियों की रोकथाम के लिए पत्तों को काट दिया जाए उसके बाद निम्नलिखित दवाइयां का छिड़काव करें
Red 78, Filro, मेलाथियोन, फिल्म शोभाला, फिल्म माई सीन
सूट माइट स्टीकर
लहसुन का साइज बढ़ाने के लिए
ORG-K , स्टार र्फिक्स का प्रयोग करें
मैजोस्टिक बागवानी विभाग व डॉक्टर यशवंत सिंह परमार औद्योगिक एवं वानिकी विश्वविद्यालय नौणी( सेलन ) द्वारा अनुमोदित है जो यूरोपियन रेड माइट रस्ट might और दूसरे माइट्रस को खत्म करने में भरपूर ताकत रखता है
गवर्नर 40 इसी गवर्नर फंफूदी के विकास को रोकता है यह C- 14
डामियेलेस में संरचनात्मक रूप से मौजूद स्टीरियोट्स को अपेक्षित करता है
फिलमाईट माइ के कीड़ों को बढ़ाने की मदद करने वाले हारमोंस की वृद्धि को रोकता है
फिलामाईट तकनीकी तौर पर
हैक्सीथाईजॉक्स 5-45 ई, सी है
जैविक जिंक जैविक पोटाश
जैविक पासपोर्स ( चिलेटीड, फास्ट फोर्स animo एडिस के साथ) के संदर्भ में किसानों को जानकारी दी
क्षेत्र के किसान दीवान सिंह ठाकुर नागेंद्र सिंह ठाकुर गोपाल सिंह रघुवीर सिंह जयपाल आदि ने सील इंडस्ट्रियस प्राइवेट लिमिटेड कंपनी का के कृषि विशेषज्ञ वीरेंद्र बंसल जी का विस्तृत जानकारी के लिए आभार व्यक्त किया