सोलन के शमलेच में नमक से भरा ट्रक पलट गया है। यह ट्रक सोलन से चंडीगढ की ओर जा रहा था। सूत्रों के अनुसार ट्रक तेज़ रफ्तार में था जब तीखा मोड आया तो वह अपने ट्रक पर नियंत्रण नहीं रख पाया। स्पीड में होने के कारण ट्रक डिवाइडर पर चढ़कर पलट गया। बताया जा रहा है कि इस घटना में चालक गंभीर रूप से घायल हुआ है और उसका ईलाज सोलन के क्षेत्रीय अस्पताल में चल रहा था। इस ट्रक में गैस सिलेंडर भी मौजूद था जिस पर चालक शायद खाना बनाता होगा। ग़नीमत रही कि ट्रक पलट कर दूसरी सडक पर नहीं गिरा वहीँ ट्रक में रखा सिलेंडर भी सुरक्षित रहा अन्यथा यह एक बडी घटना हो सकती थी। फिलहाल पुलिस ने चालक पर लापरवाही का मामला दर्ज कर लिया है और आगामी कार्रवाई अमल में लाइ जा रही है।