कुल्लू जिला के मौहाल क्षेत्र में तेज रफ्तार का खौफनाक नजारा देखने को मिला, जहां VTC की एक निजी बस बेकाबू होकर आगे चल रही आल्टो कार से जा टकराई। इस भीषण हादसे में आल्टो कार बीच सड़क पर पलट गई, लेकिन गनीमत रही कि कार सवारों की जान बच गई। उन्हें हल्की चोटें आई हैं, लेकिन कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है।
सीसीटीवी फुटेज में कैद हुआ हादसा
इस घटना का खुलासा मौके पर लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज से हुआ है, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि बस तेज रफ्तार में थी और चालक का ध्यान कहीं और था। ऐसा प्रतीत होता है कि ड्राइवर ने आगे चल रही कार को देखा ही नहीं और सीधी टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार पलटकर सड़क के बीचों-बीच जा गिरी।
लापरवाही की हद: बड़ी अनहोनी से बची कई जानें
यह हादसा बस चालक की घोर लापरवाही को दर्शाता है। अगर कार में ज्यादा लोग होते या सड़क पर भीड़भाड़ होती, तो यह घटना और भी भयावह हो सकती थी। इस हादसे ने एक बार फिर साबित कर दिया कि तेज रफ्तार और लापरवाही का अंजाम कितना खतरनाक हो सकता है।
प्रशासन कब लेगा सख्त कदम?
इस तरह के हादसे लगातार बढ़ते जा रहे हैं, लेकिन प्रशासन की ओर से कोई ठोस कार्रवाई होती नहीं दिख रही। सवाल यह उठता है कि कब तक आम जनता ऐसी घटनाओं की शिकार होती रहेगी? क्या लापरवाह बस चालकों पर कोई सख्त कार्रवाई होगी या फिर यह हादसा भी सिर्फ एक आंकड़ा बनकर रह जाएगा?
👉 आपका क्या कहना है इस घटना पर? क्या प्रशासन को सख्त कदम उठाने चाहिए? अपनी राय कमेंट में बताएं!