शिमला-चंडीगढ़ नेशनल हाईवे पर हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है! वाकना घाट के पास एक टैंकर और टिप्पर के बीच जोरदार टक्कर हो गई, जिससे टैंकर चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को गंभीर हालत में IGMC शिमला रेफर किया गया।
NH-5 पर जानलेवा जाम, फोरलेन का बंद होना बना हादसों की वजह?
इस हाईवे पर NHAI द्वारा एक लेन को बंद किए जाने से यातायात प्रभावित हो रहा है। दोनों ओर के वाहन एक ही लेन से गुजर रहे हैं, जिससे सड़क पर अफरा-तफरी और खतरनाक हादसों का खतरा बढ़ गया है।
कंडाघाट-कैथलीघाट बना ‘डेथ जोन’!
वाहन चालकों का कहना है कि कंडाघाट और कैथलीघाट के बीच फोरलेन की खराब स्थिति के कारण लगातार हादसे हो रहे हैं। आए दिन यहां दुर्घटनाएं हो रही हैं, लेकिन प्रशासन की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया।
प्रशासन कब जागेगा? या फिर कोई बड़ा हादसा ही करेगा मजबूर!
अब सवाल यह है कि क्या प्रशासन और NHAI इस गंभीर समस्या का संज्ञान लेंगे, या फिर कोई और जान जाने का इंतजार करेंगे? NH-5 पर लगातार बढ़ते हादसे अब लोगों की जान पर भारी पड़ रहे हैं!