जिला सोलन में शहरी और बाजार क्षेत्रों में वाहनों की अधिकतम गति सीमा 30 किलोमीटर प्रति घंटा निर्धारित की गई है। यह जानकारी उपायुक्त सोलन मनमोहन शर्मा ने हाल ही में मीडिया के माध्यम से शहरवासियों को दी थी। इसके बाद यातायात पुलिस ने सख्ती से कार्रवाई शुरू कर दी है और शहर के विभिन्न हिस्सों में नाके लगाकर तेज रफ्तार वाहनों के चालान काटे जा रहे हैं।इस अभियान के तहत कई टैक्सी चालकों के चालान भी किए गए हैं, जिससे उनमें गहरा रोष व्याप्त हो गया है। इस विरोध के चलते टैक्सी यूनियन के प्रतिनिधियों ने उपायुक्त सोलन को ज्ञापन सौंपा और अपनी नाराजगी जताई। चालकों का कहना है कि उन्हें न तो स्पीड लिमिट के बारे में पहले से कोई जानकारी दी गई, न ही शहर में किसी प्रकार के संकेतक या नोटिस बोर्ड लगाए गए।टैक्सी चालकों ने आरोप लगाया कि बिना किसी पूर्व चेतावनी या जनजागरूकता अभियान के चालान काटे जाना अन्यायपूर्ण है। उन्होंने मांग की कि चालकों को पहले जागरूक किया जाए, स्पीड लिमिट वाले क्षेत्र चिन्हित किए जाएं और बोर्ड लगाए जाएं, ताकि वे नियमों का पालन कर सकें।टैक्सी यूनियन ने प्रशासन से आग्रह किया कि वह इस विषय में उचित समाधान निकाले, ताकि चालकों पर अनावश्यक आर्थिक बोझ न पड़े और ट्रैफिक नियमों का पालन भी सुनियोजित ढंग से हो सके।बाइट टैक्सी चालक
सोलन शहर में स्पीड लिमिट लागू, टैक्सी चालकों ने भारी चालानों पर जताया विरोध, उपायुक्त को सौंपा ज्ञापन
