SP मैडम जी.! भाभी के अवैध संबंधों के कारण बड़े भाई ने की आत्महत्या, परिवार भी नहीं दे रहा साथ

बीती 5 दिसंबर को पिंजौर सीआरपीएफ कैंप में आत्महत्या करने के मामले में नया मोड़ आया है। महादेव पंचायत निवासी पंकज (34) करीब 10 वर्ष से सीआरपीएफ में सेवारत था। पंकज का भाई रोहित कुमार भी भारतीय सेना में सेवारत है। रोहित ने आरोप लगाया है कि उसकी भाभी के अवैध संबंधों व मानसिक प्रताड़ना के कारण ही उसके भाई ने आत्महत्या की है। लेकिन इस बात को उसका अपना परिवार भी छिपा रहा है। इन सब आरोपों को लेकर रोहित एसपी मंडी के दरबार पहुंचा और न्याय की गुहार लगाई।

इसके उपरांत मीडिया से बात करते हुए रोहित कुमार ने आरोप लगाया कि उसकी भाभी का पिछले 2 साल से धनोटू थाना में कार्यरत एक पुलिसकर्मी के साथ अवैध संबंध था। जिसके बारे में उसके भाई को पता चल गया था। जिस वजह से उसका भाई लगातार मानसिक रूप से परेशान रह रहा था। इसी से तंग आकर छह माह पहले भी उसके भाई ने आत्महत्या का प्रयास किया था। इन अवैध संबंधों की शिकायत उसके बड़े भाई पंकज कुमार ने धनोटु थाना को भी की थी। लेकिन थाना में इसकी कोई शिकायत दर्ज नहीं की गई। पुलिस द्वारा इस ओर कार्रवाई करने के बजाय मामले को दबाने की कोशिश की गई।

रोहित ने आरोप लगाया है कि आज भी पुलिस इस मामले को दबाने की कोशिश कर रही है और कहीं भी उनकी सुनवाई नहीं हो रही है। पिंजौर पुलिस भी इस मामले पर लीपापोती ही कर रही है। उन्होंने एसपी सौम्या सांबशिवन से आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग उठाई है।

डीएसपी भारत भूषण ने बताया कि मृतक के भाई रोहित कुमार की शिकायत मिलने पर जांच की जा रही है। उधर, धनोटू पुलिस थाना की टीम ने मृतक सीआरपीएफ जवान के घर जाकर परिवार, भाई सहित कई अन्य लोगों के बयान दर्ज किए है।

वहीं इस बारे में जब पुलिस अधीक्षक सौम्या सांबशिवन से बात की गई तो उन्होंने बताया कि रोहित कुमार के भाई पंकज की मौत पिंजौर में हुई है। इनकी शिकायत के आधार पर एप्लीकेशन पंचकूला पुलिस को फॉरवर्ड कर दी गई है। वहीं भाई द्वारा जिस पुलिसकर्मी पर आरोप लगाए गए हैं उसे लाइन हाजिर किया गया है। फ़िलहाल आगामी कार्रवाई जारी है।