सोलन के साउथवेल स्कूल को राष्ट्रीय स्तर का अवार्ड मिला है। स्कूल को अवार्ड मिलने से शहर में खुशी की लहर देखी जा रही है। यह अवार्ड स्कूल को इस लिए मिला है क्योंकि स्कूल प्रबंधन द्वारा नवीनतम तकनीक द्वारा बच्चों को बेहतर शिक्षा प्रदान की जा रही है। उनकी इस उपलब्धि से सभी बेहद प्रभावित हुए और स्कूल को फ्यूचरिस्टिक अवार्ड से सम्मानित किया गया। आप को जानकर हैरानी होगी कि समूचे उत्तरी भारत से दर्जनों स्कूलों ने अवार्ड के लिए आवेदन किया था लेकिन निर्णायक मंडल ने साउथवेल स्कूल को उपयुक्त पाया और उसे अवार्ड से सम्मानित किया। यह जानकारी स्कूल के संस्थापक निदेशक रिशव चोपडा और प्रधानाचार्य शशि जुल्का ने मीडिया को दी।
खुशी जाहिर करते हुए संस्थापक निदेशक रिशव चोपडा और प्रधानाचार्य शशि जुल्का ने कहा कि वह बेहद गौरवान्वित है कि नेशनल स्कूल अवार्ड संस्था दिल्ली द्वारा उनके स्कूल को हिमाचल का बेस्ट फ्यूचरिस्टिक स्कूल चुना है। उन्होंने बताया कि उनके स्कूल को इस लिए चुना गया है क्योंकि स्कूल में आधुनिक तकनीक द्वारा बच्चों को पढाया जा रहा है। जिसमें वह ए आई और रोबोटिक की शिक्षा भी ग्रहण कर रहे है। यही नहीं इसके अलावा भी जो नई तकनीक दुनिया में आ रही है उसका समावेश शिक्षा में कर विद्यार्थियों तक पहुंचाया जा रहा है।