सॉउथवेल स्कूल ने बच्चों की सोच को दिए नए पंख
सॉउथवेल स्कूल सोलन में साइंस एग्जीबिशन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में नगर निगम कमिश्नर एकता कप्टा बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुई। वहीँ जॉइंट कमिश्नर प्रियंका चंद्रा बतौर विशिष्ट अतिथि शामिल हुई । जिसमें विद्यार्थियों ने अनोखे प्रोजेक्ट्स बनाए। जिसे देख कर सभी हैरत में पड़ गए। साइंस एग्जीबिशन को देख कर ऐसा लगता है कि अध्यापकों ने विद्यार्थियों की सोच को नए पंख दिए जिसकी वजह से वह उन प्रोजेक्ट्स पर काम कर पाए जो विद्यार्थियों की कल्पना से भी परे है। विद्यार्थियों ने आज के आधुनिक समय में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर आधारित कई प्रोजेक्ट्स बनाए जिसे देख कर परिजनों ने हैरानी जताई और स्कूल प्रबंधन की खूब प्रशंसा भी की। इस मौके पर मुख्य अतिथि एकता कप्टा ने कहा कि वह बच्चों के प्रोजेट्स देख कर काफी प्रभावित है। बच्चों ने प्रोजेक्ट्स बनाने में काफी मेहनत की है। उन्होंने कहा कि स्कूल के बच्चे काफी जिज्ञासु दिखे और वह भी बच्चों को यही संदेश देना पसंद करेंगी कि वह जितने जिज्ञासु रहेंगे उतना वह कामयाब होंगे। बाइट एकता कप्टा
इस मौके पर अधिक जानकारी देते हुए सॉउथवेल स्कूल की प्रिंसिपल शशि जुल्का ने बताया कि उनके स्कूल के विद्यार्थी कुछ नया करना चाहते है। उनकी सोच को स्कूल ने जांचा और परखा और उन्हें कुछ नया करने के लिए प्रोत्साहित किया। यही वजह है कि आज वह छोटी सी उम्र में भी रोबोटिक्स पर प्रोजेक्ट्स बना रहे है। यही नहीं विद्यार्थियों ने खुद मेहनत कर रिमोर्ट कंट्रोल कार और बेहद अलग प्रोजेक्ट्स पर कार्य किया है। उन्होंने बताया कि विद्यार्थयों ने करीबन 200 प्रोजेक्ट्स बनाए है जो सभी एक से बढ़ कर एक है।