सोलन में गरीब लोगों के किफायती फ्लैट बनाए गए थे उन्हें ज़रूरत मंद पात्र नागरिकों को अलॉट भी कर दिए गए थे लेकिन उसके बावजूद भी लोग उसमें रहने के लिए नहीं आ रहे थे । जिसके कारण फ्लैट्स का रखरखा भी ठीक से नहीं हो पा रहा था। जिस बात की खबर नगर निगम कमिश्नर एकता कपटा को लगी तो, उन्होंने इन फ्लैट्स को दोबारा जरूरतमंद लोगों को देने का निर्णय किया है। ताकि सरकारी धन का सदुपयोग हो सके.यह जानकारी नगर निगम कमिश्नर एकता कपटा ने दी।उन्होंने ने बताया कि मुख्यमंत्री के आदेश थे कि अगर कोई भी भवन खाली है तो उसे ज़रूरतमंदों को तुरंत दिया जाए। उनके आदेशों का अनुसरण करते हुए वह यह प्रक्रिया अमल में ला रहे है।
नगर निगम कमिश्नर एकता कपटा ने अधिक जानकारी देते हुए बताया कि जो फ्लैट्स गरीब लोगों को अलॉट किए गए थे उसमें वह रहने के लिए नहीं आए। इसलिए नगर निगम ने बैठक में फैसला किया है कि यह फ्लैट अन्य जरूरतमंद लोगों को दिए जाएंगे। इसके लिए जल्द ही नोटिफिकेशन की जाएगी और जो भी जरूरतमंद से खरीदना चाहेगा वह आवेदन कर सकेगा। उन्होंने कहा कि जल्द ही यह प्रक्रिया आरंभ हो जाएगी। उनका लक्ष्य है कि जो भी जरूरतमंद गरीब या बेसहारा महिलाएं हैं उन्हें यह फ्लैट्स जल्द से जल्द उपलब्ध करवाया जाए
