बदायूं के खेतों में आसमान से ये क्या आ गिरा! बम समझकर भाग खड़े हुए गांव वाले
पुलिस और प्रशासन का कहना है कि प्राथमिक जांच में यह मौसम विभाग का कोई इलेक्ट्रिक डिवाइस लग रहा है। मौके पर पहुंची पुलिस ने डिवाइस को अपने कब्जे में कर लिया है। जांच की जा रही है। गांव वालों में इस डिवाइस को लेकर तरह तरह की बातें हो रही हैं।
हाइलाइट्स
- बदायूं के खेतों में आसमान से डिवाइस गिरने से हड़कंप मच गया है
- खेतों में काम कर रहे गांव वालों को लगा कि बम है, भाग खड़े हुए
- बदायूं की एसडीएम का कहना है कि लग रहा मौसम उपकरण है
शनिवार को कोतवाली बिसौली क्षेत्र के मुबारकपुर गांव के खेतों में ग्रामीण काम कर रहे थे। तभी अचानक ऊपर से एक इलेक्ट्रिक डिवाइस आकर गिरी। गांव वालों को लगा कि ये बम है। इसकी खबर पूरे गांव में फैल गई। पुलिस यंत्र को उठाकर कोतवाली ले आई जहां उसकी जांच पड़ताल की जा रही है।
मौसम विभाग का यंत्र लग रहा: एसडीएम
बिसौली एसडीएम कल्पना जायसवाल ने बताया कि प्रथम दृष्टता मौसम विभाग का यंत्र प्रतीत हो रहा है। इलेक्ट्रिक डिवाइस मिलने के बाद आसपास के इलाकों में तरह-तरह की चर्चाओं का दौर घंटो चलता रहा। कोई दहशत में दिखा तो कोई मौसम विभाग का यंत्र बता कर तसल्ली देता नजर आया। सूचना पर बिना देरी के पुलिस फोर्स भी पहुंच गया। जांच पड़ताल शुरू कर यंत्र को पुलिस ने अपने कब्जे में लिया तब जाकर लोगों ने राहत की सांस ली।