सोलन के वार्ड नंबर 10 सोलंकी में मंगलवार को समाधान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें जॉइंट कमिश्नर विमला देवी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुईं। कार्यक्रम की अध्यक्षता पार्षद ईशा सूद ने की। इस दौरान जेई विजय पाल समेत नगर निगम के अन्य अधिकारी और कर्मचारी भी मौजूद रहे।शिविर में स्थानीय लोगों ने भारी संख्या में भाग लिया और अपनी समस्याएं अधिकारियों के समक्ष बेबाकी से रखीं। अवैध निर्माण, पानी की समस्या और पार्किंग को लेकर लोगों ने नाराजगी जताई।
जॉइंट कमिश्नर विमला देवी ने सभी समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए अधिकारियों को दो दिन के भीतर समाधान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि स्थानीय लोगों ने पानी के टैंक से रिसाव होने की शिकायत की, लेकिन मौके पर निरीक्षण के बावजूद रिसाव के सही स्थान की पहचान नहीं हो पाई। उन्होंने जल्द से जल्द इस समस्या को हल करने का आश्वासन दिया। इसके अलावा, पार्किंग और बेसहारा पशुओं को लेकर भी कई शिकायतें सामने आईं। जॉइंट कमिश्नर ने कहा कि इन मुद्दों पर भी ठोस कदम उठाए जाएंगे।बाइट जॉइंट कमिश्नर विमला देवीपार्षद ईशा सूद ने बताया कि वार्ड में कूड़ा निस्तारण और पानी की समस्या को लेकर अधिक शिकायतें आईं। मौके पर ही अधिकारियों द्वारा इन समस्याओं के समाधान का प्रयास किया गया। नालियों के निर्माण का कार्य बुधवार से शुरू होगा। उन्होंने कहा कि वार्ड को स्वच्छ और सुंदर बनाने का प्रयास जारी रहेगा।बाइट पार्षद ईशा सूद