सोलन में हिमाचल की पहली एकेडमी फैशन ,फिल्म और कम्प्यूटर टेक्नोलॉजी का जाने माने बॉलीवुड अभिनेता राकेश बेदी ने उद्घाटन किया। राकेश बेदी इस एकेडमी में युवाओं में छुपी हुई प्रतिभा को निखारने में मदद करेंगे। राकेश बेदी इस एकेडमी में बतौर गेस्ट फैकल्टी अपनी सेवाएं देंगे और उन्हें अभिनय और फ़िल्म से जुडी महत्वपूर्ण जानकारियां भी उपलब्ध करवाएंगे। इस के अलावा एनएसडी के प्रोफेसर भी कलाकारों का मार्गदर्शन करेंगे।
एकेडमी के एम् डी कैलाश चानना ने बताया कि उनकी एकेडमी का मुख्य उद्देश्य हिमाचल के युवाओं की कला को निखारना है। उनके एकेडमी कला और फिल्म इंडस्ट्री के बीच ब्रिज का काम करेगी। उन्होंने कहा कि कुछ महीने को कोर्स करने के बाद युवाओं को स्वावलंबी बनाना है। वहीँ युवाओं का मार्गदर्शन कर उनके सपनों को पूरा करना उनका लक्ष्य रहेगा। उन्होंने कहा कि उनकी एकेडमी में बेहद आधुनिक सुविधाएं वह देने जा रहे है वहीँ उसके साथ साथ कई फ़िल्मी हस्तियां भी समय समय पर एकेडमी में आ कर मार्गदर्शन करेंगी।