मार्च माह को सिनेमाघरों में रिलीज हुई फिल्म पिंटू की पप्पी सिर्फ एक फिल्म नहीं, बल्कि हिमाचल की माटी से निकली प्रतिभा की जीत है। इस फिल्म के संगीत को दर्शकों ने सिर-आंखों पर बिठाया है, और इसके पीछे एक नाम है – रमन रघुवंशी। सोलन के रहने वाले रमन ने इस फिल्म के छह बेहतरीन गीत लिखे हैं, जिन्हें सुनिधि चौहान, उदित नारायण, हिमेश रेशमिया, जावेद अली, अजय गोगावले जैसे दिग्गजों ने अपनी आवाज़ दी है। रमन की कलम से निकले गीत जैसे ताका-ताकी, ब्यूटीफुल सजना और देसी बंदा पहले ही दर्शकों के दिलों पर राज कर रहे हैं। म्यूजिक लॉन्च के दौरान खुद उदित नारायण ने रमन की लेखनी को “दिल से सलाम” कहा। मुंबई में पिछले आठ वर्षों से संघर्ष कर रहे रमन ने इसरो के आज़ादी सैटेलाइट के लिए टाइटल ट्रैक लिखा, जिसे पुष्पा फेम डीएसपी ने गाया था। वे पद्मविभूषण इलैयाराजा के लिए भी लिख चुके हैं। लेकिन रमन की असली पहचान सिर्फ मुंबई तक सीमित नहीं — उन्होंने सोलन में एक्टिंग एकेडमी चलाकर बच्चों को टीवी के मंच तक पहुंचाया। ट्विंकल, कृष, सोहम वर्मा जैसे कई सितारे उन्हीं की देखरेख में निखरे।
रमन रघुवंशी ने बताया कि वह बेहद गौरवान्वित है कि उनके लिखे गाने आज देश के नामचीन गायक गा रहे है। उन्होंने बताया कि जल्द ही उनके कई गीत रुपहले पर्दे पर नज़र आएँगे। बाइट रमन रघुवंशी
आज रमन रघुवंशी की सफलता हर उस युवा के लिए प्रेरणा है, जो छोटे शहर से निकलकर बड़े सपने देखता है। हिमाचल का यह बेटा आज न सिर्फ अपने परिवार, बल्कि पूरे प्रदेश का सीना गर्व से चौड़ा कर रहा है।