एक सप्ताह में चकाचक होंगी सोलन की सड़कें: PWD कर रहा पैचवर्क और टारिंग का काम

शहर की सड़कों पर बने गड्ढे जल्द ही इतिहास बन जाएंगे, क्योंकि लोक निर्माण विभाग (PWD) अगले एक सप्ताह में सोलन की सड़कों को पूरी तरह से दुरुस्त करने का लक्ष्य लेकर चल रहा है। इस कार्य पर करीब 50 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे, जिससे शहरवासियों को बड़ी राहत मिलेगी।
PWD उपमंडल सोलन के एसडीओ सुरेंद्र शर्मा ने बताया कि चंबाघाट से सपरून चौक तक, सुंदर सिनेमा से मिनी सचिवालय तक, और ओल्ड डीसी ऑफिस से कोटला नाला तक पैचवर्क का कार्य तेजी से चल रहा है, जो अगले एक सप्ताह में पूरा हो जाएगा। इसके साथ ही, कोटला नाला चौक से हॉस्पिटल रोड और डिग्री कॉलेज तक टारिंग का कार्य भी किया जा रहा है।
एसडीओ शर्मा ने जानकारी दी कि इन कार्यों को सोलन के प्रसिद्ध शूलिनी मेले से पहले पूरा कर लिया जाएगा, जो जल्द ही शुरू होने वाला है। इस पहल से न केवल शहर की यातायात व्यवस्था सुधरेगी, बल्कि शूलिनी मेले में आने वाले श्रद्धालुओं और पर्यटकों को भी बेहतर सड़क सुविधा मिलेगी।
बाईट एसडीओ सुरेंद्र शर्मा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *