सोलन का क्षेत्रीय अस्पताल बदहाल, मरीजों को हो रही भारी परेशानी

सोलन का क्षेत्रीय अस्पताल अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा है और यहां मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं नहीं मिल पा रही हैं। भाजपा सोलन मंडल के अध्यक्ष शैलेन्द्र गुप्ता ने इस स्थिति पर कड़ा तंज कसते हुए कहा कि अस्पताल खुद बीमार पड़ा है, तो वह दूसरों का इलाज क्या करेगा ? उन्होंने स्वास्थ्य सेवाओं की बदहाली के लिए स्थानीय विधायक और प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री कर्नल धनीराम शांडिल को जिम्मेदार ठहराया।

शैलेन्द्र गुप्ता ने कहा कि अस्पताल में आवश्यक जांच नहीं हो पा रही हैं और न ही समय पर ऑपरेशन किए जा रहे हैं। इस कारण यहां आने वाले मरीजों को शिमला या चंडीगढ़ के अस्पतालों में रेफर किया जा रहा है, जिससे आम जनता को आर्थिक और मानसिक परेशानी झेलनी पड़ रही है।उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार स्वास्थ्य सेवाओं की अनदेखी कर रही है और सोलन अस्पताल की व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा चुकी है। उन्होंने मांग की कि स्वास्थ्य मंत्री तुरंत स्थिति का संज्ञान लें और अस्पताल में डॉक्टरों की संख्या बढ़ाने के साथ-साथ जरूरी संसाधन उपलब्ध करवाएं, ताकि लोगों को बेहतर इलाज मिल सके।

byte शैलेन्द्र गुप्ता

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *