वर्षों से फाइलों में ही दबा पड़ा है सोलन का इंडोर स्टेडियम

Solan's indoor stadium has been buried in files for years

सोलन के खिलाड़ियों की काफी लम्बे समय से मांग है कि उन्हें इंडोर स्टेडियम मिलना चाहिए। कई सरकारें आई और कई चली गई लेकिन अभी तक खिलाड़िओं की मांग की और कोई ध्यान नहीं दे रहा है। इंडोर स्टेडियम केवल सरकारी फाइलों में ही दबा रह गया है। जिसकी वजह से खिलाड़ियों की प्रतिभा भी दब कर खत्म होने की कगार पर है। खेल विभाग के पास अपना कोई मैदान नहीं है और न ही कोई इंडोर स्टेडियम। जिसकारण खिलाड़ी अपनी खेल प्रतिभा को निखार नहीं पाते।

जब इस बारे में जिला खेल अधिकारी सविंदर कायथ से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि जिला स्तर पर जो भी औपचारिकताएं थी वह पूरी कर उच्च अधिकारियों को शिमला भेज दी गई है। उन्होंने बताया कि इस ज़मीन के बीच में निजी ज़मीन भी आ रही है। जिसका तबादला भी होना है। निजी भूमि मालिक तबादले के लिए भी तैयार है। जिसकी पूरी फ़ाइल बना कर संबंधित विभाग को भेजी जा चुकी है। जैसे ही विभाग द्वारा उसे स्वीकृति मिल जाएगी स्टेडियम का कार्य आरम्भ हो जाएगा।