सोलन का बागवानी विभाग कर रहा है फसलों में विविधता, किसानों को मिल रहा लाभ”

सोलन से एक अहम खबर सामने आ रही है जहाँ बागवानी विभाग ने कृषि में विविधता लाने की दिशा में ठोस कदम उठाए हैं। बागवानी विभाग की निदेशक डॉ. शिवाली ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि विभाग अब पारंपरिक फसलों के अलावा नई और लाभकारी फसलों की ओर बढ़ रहा है।

डॉ. ठाकुर ने बताया कि पहले विभाग ने कीवी की खेती को बढ़ावा दिया था, जिसे किसानों ने उत्साहपूर्वक अपनाया। अब विभाग ब्लूबेरी, ड्रैगन फ्रूट और अन्य विशेष फसलों की ओर विविधता (डाइवर्सिफिकेशन) कर रहा है। इससे न केवल कृषि आय बढ़ेगी बल्कि किसानों को अंतरराष्ट्रीय बाजारों तक पहुंचने का मौका भी मिलेगा। उन्होंने आगे बताया कि इस योजना के अंतर्गत लगभग 29 करोड़ रुपये की एलीगेशन प्राप्त होगी, जिसके माध्यम से करीब 540 किसानों को लाभान्वित किया जाएगा। विभाग का उद्देश्य है कि अधिक से अधिक किसानों को उन्नत तकनीक और नई फसलें अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया जाए।

byte : Dr shiwali thakur byte