सोलन को  किसी भी हालत में  अवैध खनन का नहीं बनने देंगे  हब :  दिनेश कौंडल 

सोलन को  किसी भी हालत में इलीगल माइनिंग हब नहीं बनने देंगे यह बात सोलन के माइनिंग ऑफिसर दिनेश कौंडल ने कही। उन्होंने कहा कि सोलन जिला में बीबीएन क्षेत्र इलीगल माइनिंग के लिए काफी चर्चाओं में रहता है।  लेकिन अब सरकार द्वारा नियमों में बदलाव किया गया है। नियमों में बदलाव के चलते अब अधिकारीयों की शक्तियों में बढ़ावा हुआ है। जिस कारण वह गैर कानूनी ढंग से अवैध खनन करने वालों पर अधिक सख्ती कर सकते है।  अब विभाग पहले से अधिक अलर्ट हो चुका है।  अब बीबीएन क्षेत्र में विभाग द्वारा लगातार नाइट रेड की जा रही है।  

 माइनिंग ऑफिसर दिनेश कौंडल ने कहा कि विभाग द्वारा अंदरोला खड्ड  नाइट रेड कर अवैध खनन कर रहे  जेसीबी और टिप्परों को अपने कब्जे में लिया है।  इन पर अब नए नियमों के तहत कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।  इन पर दो से लेकर चार लाख प्रति वाहन जुर्माना किया जाएगा।  उन्होंने बताया कि इनके खिलाफ पुलिस में शिकायत भी कर दी है और जहाँ यह अवैध खनन चल रहा था वहां लोहे का बड़ा गेट लगा दिया गया है। उन्होंने बताया कि इस तरह की कार्रवाही दून में भी की है वहां भी  5  टिप्पर और 2 जीसीबी को अपने कब्जे में लिया गया है।  उन्होंने बताया कि खनन माफिया के साथ अब विभाग आमने सामने की लड़ाई लड़ रहा है जिसका उदेश्य अवैध खनन पर पूर्ण रूप से रोक लगाना है।