सोलन: दो युवा गिरफ्तार, 4.67 ग्राम हेरोइन बरामद – ठियोग क्षेत्र के निवासी निकले आरोपी

सोलन। पुलिस थाना सदर सोलन के तहत एनडीपीएस एक्ट के तहत बड़ी कार्रवाई करते हुए जिला पुलिस की विशेष अन्वेषण इकाई ने दो युवकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार यह कार्रवाई दोहरी दीवार–राबोण क्षेत्र में की गई, जहां गुप्त सूचना के आधार पर नाकाबंदी स्थापित की गई थी। सूचना थी कि बड़ोग की ओर से शिमला जा रही क्रेटा गाड़ी में नशा तस्करी की जा रही है।

Solan: Two youths arrested, 4.67 grams of heroin recovered – the accused are residents of the Theog area.

नाकाबंदी के दौरान पुलिस ने संदिग्ध क्रेटा कार को रोका और जांच की। तलाशी के दौरान गाड़ी में सवार दोनों युवकों के कब्जे से 4.67 ग्राम हेरोइन बरामद की गई। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान चेतन कयौरा, पुत्र श्री देवेंद्र कयौरा, निवासी गांव दोची लम्बीधार, डाकखाना कुफरी, तहसील ठियोग, जिला शिमला, उम्र 24 वर्ष तथा अंकुश श्याम, पुत्र श्री राजकुमार श्याम, निवासी गांव शिलारू, तहसील ठियोग, जिला शिमला, उम्र 23 वर्ष के रूप में हुई है।

पुलिस ने मामला FIR नंबर 0256/2025 दिनांक 18.12.2025, धारा 21, 29 एनडीपीएस एक्ट के तहत दर्ज कर लिया है। मामले के दौरान उपयोग में लाई गई क्रेटा कार को भी जब्त कर पुलिस कब्जे में ले लिया गया है। पुलिस दोनों आरोपियों के आपराधिक रिकॉर्ड की जांच कर रही है और मामले की जांच आगे जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *