सोलन: रबोन बायपास चौक पर दो गाड़ियों की टक्कर, बड़ा हादसा टला

सोलन के रबोन बायपास पर एक बार फिर सड़क सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े हो गए हैं। जानकारी के अनुसार, चौक पर दो गाड़ियों के बीच जोरदार टक्कर हो गई। दोनों वाहन चंडीगढ़ की ओर से आ रहे थे और शामती बायपास की तरफ मुड़ने का प्रयास कर रहे थे। बताया जा रहा है कि दोनों चालक जल्दबाज़ी में थे, इसी लापरवाही के चलते यह हादसा हो गया।

गनीमत रही कि इस दुर्घटना में किसी भी प्रकार की जान-माल की हानि नहीं हुई और कोई भी व्यक्ति घायल नहीं हुआ। हालांकि, टक्कर इतनी तेज़ थी कि दोनों वाहनों को काफ़ी नुकसान पहुंचा है। हादसे के बाद कुछ समय के लिए चौक पर यातायात भी प्रभावित रहा।

स्थानीय लोगों का कहना है कि रबोन बायपास चौक पर लगातार हो रहे हादसे चिंता का विषय बनते जा रहे हैं। लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि यहां ट्रैफिक नियंत्रण के पुख्ता इंतज़ाम किए जाएं, ताकि भविष्य में किसी बड़े हादसे से बचा जा सके।