सोलन के बाज़ारों में त्योहारों के समय पर नगर निगम सोलन द्वारा शहर और बाहरी राज्यों से आने वाले व्यापारियों को छूट दी थी कि वह सड़को पर भी भी दुकाने लगा सकते थे। मॉल रोड पर तह बाजारियों को भी बैठने की अनुमति दी गई थी। लेकिन अब त्यौहार खत्म हो चुके है उसके बावजूद भी कई व्यवसायी अतिक्रमण करने से बाज नहीं आ रहे है जिसकी वजह से बाज़ार में चलने वाले लोगों को बेहद दिक्क्तें पेश आ रही है मॉल रोड पर यातायात भी बाधित हो रहा है। जिस पर नगर निगम द्वारा समय समय पर कार्रवाई अमल में लाई जा रही है लेकिन वह नाकाफी सिद्ध हो रही है।
इस बारे में जब नगर निगम कमिश्नर एकता कप्टा से पूछा गया तो उन्होंने सोलन के व्यापारियों को चेतावनी दी कि वह समय रहते अपने आप अतिक्रमण को हटा लें। अगर वह नहीं हटाते है तो नगर निगम पहले की तरह चालान करेगा और जिसका नुक्सान व्यापारियों को उठाना पड़ेगा। इस लिये वह आग्रह करते है कि जो दुकाने उन्होंने सड़कों पर लगाई है उन्हें तुरंत हटा लें। वहीँ उन्होंने यह भी कहा कि कुछ दिन पहले भी उन्होंने बाज़ार का दौरा किया था और जो व्यापारी अतिक्रमण कर रहे थे उन्हें चेतावनी भी दी थी और अतिक्रमण करने वालों के चालान भी किए थे।