सोलन से जौणाजी रोड खस्ताहाल, गड्ढों और कीचड़ से लोग परेशान
सोलन से जौणाजी जाने वाला मुख्य मार्ग इन दिनों बदहाल स्थिति में है, जिससे ग्राम पंचायत जौणा जी के लोग भारी परेशानी झेल रहे हैं। स्थानीय निवासियों का कहना है कि सड़क पर गड्ढों और कीचड़ के कारण दोपहिया वाहन चलाना तक मुश्किल हो गया है। दामकड़ी गांव के रोशन लाल ने सड़क की स्थिति पर नाराजगी जताते हुए बताया कि डीसी रेजिडेंस के नीचे जहां नडो की ओर जाने वाला रास्ता कटता है, वहां कीचड़ इतना ज्यादा है कि रोजाना दोपहिया वाहन फिसल रहे हैं। उन्होंने बताया कि कल शाम भी दो लोग वहां गिर चुके हैं।
रोशन लाल ने कहा कि वह रोज सोलन आते-जाते हैं और स्कूल जाने वाले बच्चों को भी इसी मार्ग से ले जाना पड़ता है। इन दिनों बच्चों की परीक्षाएं चल रही हैं, ऐसे में अभिभावकों को दोपहिया वाहन पर बच्चों को बिठाकर आना पड़ रहा है, जिससे हादसे का खतरा और बढ़ गया है। उन्होंने कहा कि यह समस्या बीते करीब दो महीनों से बनी हुई है, लेकिन लोक निर्माण विभाग की ओर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जा रही है। पहले बरसात में खराब सड़क पर मिट्टी डाल दी जाती थी, लेकिन अब वह व्यवस्था भी बंद हो गई है। लोगों ने मांग की है कि गड्ढों को भरा जाए, नालियों को चालू किया जाए और सड़क पर पड़ी सीवरेज लाइनों को व्यवस्थित किया जाए, ताकि लोगों को राहत मिल सके।
बाइट रोशन लाल