सोलन में जल्द खोला जाएगा मोबाइल स्कूल : शिक्षा उच्चतर उपनिदेशक

जितने भी प्रवासी घुमंतू जाति के होते हैं उनके बच्चों की शिक्षा प्रभावित न हो इसके लिए जल्द ही जिला में मोबाइल स्कूल स्थापित किए जाएंगे यह जानकारी शिक्षा उच्चतर उपनिदेशक गोपाल सिंह चौहान ने मीडिया को दी उन्होंने बताया कि उन्हें एनजीओ के माध्यम से पता चला है कि यहां पर कई बच्चे ऐसे हैं जिनके परिजन रोजगार के लिए अपना घर बदलते रहते हैं उनके बच्चों की शिक्षा काफी प्रभावित होती है और ऐसे बच्चों को स्कूल में एडमिशन भी नहीं मिलती है इसलिए उनके लिए शिक्षा विभाग को कुछ प्रबंध करना चाहिए। .जिस पर उन्होंने तुरंत कार्रवाई की और अपने अधिकारियों को जल्द मोबाइल स्कूल स्थापित करने के आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए।

अधिक जानकारी देते हुए शिक्षा उच्चतर उपनिदेशक गोपाल सिंह चौहान ने बताया कि रोजगार के लिए कई लोग अपना स्थान लगातार बदलते रहते हैं और उनके स्थान बदलने के कारण बच्चों की शिक्षा काफी प्रभावित होती है और अगर ऐसे बच्चे पढ़ना चाहते हैं तो उनको शिक्षा विभाग की तरफ से जल्द ही सोलन जिला में मोबाइल स्कूल खोला जाएगा जिसमें यह बच्चे पढ़ पाएंगे और उनकी शिक्षा प्रभावित नहीं होगी। इसके लिए आवश्यक दिशा निर्देश अधिकारियों को दे दिए गए हैं जल्दी ऐसा स्कूल स्थापित करने का प्रयास किया जाएगा

बाइट शिक्षा उच्चतर उपनिदेशक गोपाल सिंह चौहान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *