सोलन: हिमाचल ज्ञान विज्ञान समिति के राज्य सचिव सत्यवान पुंडीर ने सोलन के चंबाघाट स्थित शेड्स कॉलेज ऑफ लॉ में आयोजित कार्यक्रम के दौरान नशा मुक्ति अभियान की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि हिमाचल प्रदेश में नशे के खिलाफ एक बड़ा साझा मंच तैयार हो चुका है और यह अभियान लगातार व्यापक स्वरूप ले रहा है।उन्होंने बताया कि हिमाचल ज्ञान विज्ञान समिति ‘हिमाचल फोरम अगेंस्ट ड्रग अब्यूज’ के साथ मिलकर काम कर रही है, जिसके तहत प्रदेशभर के 55 संगठन एकजुट होकर नशे के खिलाफ सक्रिय हैं। यह अभियान राज्य सरकार द्वारा 15 नवंबर से 31 मार्च तक जारी शेड्यूल का हिस्सा है, जिसके अनुसार हर सप्ताह नशा मुक्ति से जुड़ी गतिविधियां आयोजित की जानी हैं।राज्य सचिव सत्यवान पुंडीर ने बताया कि अभियान के तहत कॉलेज में ओरिएंटेशन और क्षमता निर्माण कार्यक्रम आयोजित किया गया तथा बसाल, चंबाघाट और आसपास के क्षेत्रों में नशे की स्थिति जानने के लिए सर्वे कराया गया। इसमें 150 छात्रों की 30 टीमों ने घर-घर जाकर जानकारी जुटाई। इसके साथ ही शहर के बाजार क्षेत्र में एक जागरूकता रैली भी निकाली गई, जिसमें तहसील कल्याण अधिकारी देवेंद्र जी, समिति के सदस्य, कॉलेज प्रशासन और वरिष्ठ नागरिक शामिल हुए।सत्यवान पुंडीर ने कहा कि नशा समाज की जड़ें कमजोर कर रहा है, इसलिए माफिया तक यह संदेश पहुंचना जरूरी है कि अब समाज जाग चुका है। उन्होंने नशामुक्त हिमाचल के लिए संयुक्त प्रयासों की अपील की