सोलन में मातृ और शिशु स्वास्थ्य सेवाओं को और बेहतर बनाने के उद्देश्य से स्वास्थ्य विभाग द्वारा ‘मैटर्नल डेथ रिव्यु’ और ‘चाइल्ड डेथ रिव्यु’ का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी सोलन डॉ. अजय पाठक ने कहा कि राज्य सरकार और स्वास्थ्य विभाग स्वस्थ मातृत्व एवं सुरक्षित शिशु सेवाएं प्रदान करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।डॉ. अजय पाठक ने बताया कि मैटर्नल डेथ रिव्यु के तहत उन मामलों की समीक्षा की जाती है, जिनमें गर्भावस्था के दौरान या प्रसव के बाद किसी महिला की मृत्यु होती है। वहीं, चाइल्ड डेथ रिव्यु में अस्पतालों में होने वाली शिशुओं और छोटे बच्चों की मृत्यु के कारणों का विश्लेषण किया जाता है। उन्होंने स्पष्ट किया कि जिले में मातृ एवं शिशु मृत्यु दर अधिक नहीं है, लेकिन यदि कहीं कोई मृत्यु होती है तो उसके कारणों की पहचान कर उन्हें दूर करना विभाग की प्राथमिकता है।सीएमओ ने बताया कि गर्भवती महिलाओं में जटिलताएं अधिकतर एनीमिया (खून की कमी), उच्च रक्तचाप और शुगर बढ़ने के कारण होती हैं। उन्होंने गर्भवती महिलाओं से अपील की कि वे डॉक्टर द्वारा दी गई दवाओं को नियमित रूप से लें और बिना परामर्श दवा बंद न करें। साथ ही एनीमिया से बचाव के लिए आयरन की गोलियों और सप्लीमेंट्स का नियमित सेवन करें, जो स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्कूल स्तर से लेकर प्रजनन आयु वर्ग की महिलाओं तक उपलब्ध कराए जाते हैं।डॉ. पाठक ने बीएमओ, फील्ड फंक्शनरीज, स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं, सीएचओ और आशा वर्कर्स को सख्त निर्देश दिए कि वे स्वास्थ्य सेवाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि ‘प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान’ के तहत गर्भवती महिलाओं को समय पर अस्पताल लाकर उनके ब्लड प्रेशर, शुगर और एनीमिया की जांच की जाए, ताकि समय रहते समस्याओं का निदान कर उचित उपचार दिया जा सके