सोलन: पीजी कॉलेज में ‘चिट्टा मुक्त हिमाचल’ थीम पर खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित, युवाओं को नशामुक्ति का संदेश

सोलन राजकीय महाविद्यालय में क्लस्टर स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन ‘चिट्टा मुक्त हिमाचल’ थीम के साथ किया गया। कार्यक्रम में डीएसपी सोलन अशोक चौहान बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। इस प्रतियोगिता का उद्देश्य युवाओं को नशे से दूर रखते हुए खेलों की ओर प्रेरित करना है। विभिन्न कॉलेजों व संस्थानों सहित करीब 10 शिक्षण संस्थानों ने इस स्पोर्ट्स मीट में भाग लिया और नशामुक्त समाज के संदेश को आगे बढ़ाया।
कॉलेज की प्रधानाचार्य मनीषा कोहली ने बताया कि प्रतियोगिता का मकसद उन युवाओं को सकारात्मक दिशा देना है जो मोबाइल और नशे जैसी बुरी आदतों की ओर आकर्षित हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि खेल न केवल शारीरिक क्षमता बढ़ाते हैं, बल्कि अनुशासन और आत्मविश्वास भी पैदा करते हैं। उन्होंने यह भी बताया कि कॉलेज की बी-टीम को भी शामिल किया गया है ताकि छोटे कॉलेजों के विद्यार्थियों को प्रोत्साहन मिले और वे अपने संस्थानों में खेल संस्कृति को बढ़ावा दे सकें।बाइट मनीषा कोहली
डीएसपी अशोक चौहान ने कहा कि जब युवा पीढ़ी नशे के जाल में फंस रही है, तब ऐसे आयोजन उम्मीद की नई किरण हैं। उन्होंने नशे को सामाजिक समस्या बताते हुए कहा कि हिमाचल में ‘चिट्टे’ से जुड़े रोजाना कई मामले दर्ज हो रहे हैं और सबसे ज्यादा प्रभावित 15 से 30 वर्ष के युवा हैं। उन्होंने युवाओं से खेलों को जीवन का हिस्सा बनाने और नशे से पूरी तरह दूर रहने की अपील की