26 लाख से सुधरेगी सोलन शामती बायपास की सड़क

 

सोलन शामती बाय पास की हालत बरसातों के समय बेहद खस्ता हो गई थी। इस सड़क को बने अभी कुछ ही वर्ष हुए है लेकिन कुछ ही समय में यह सड़क बेहद दयनीय स्थिति में पहुंच चुकी है। इस बायपास को इस लिए बनाया गया गया था ताकि सोलन शहर में बड़े वाहन प्रवेश न करें और राजगढ़ से आने जाने वाले वाहन भी इसी सड़क का उपयोग करें। लेकिन इस सड़क की स्थिति को देख कर सभी वाहन चालक शहर के अंदर से ही आ जा रहे है। क्योंकि शामती बायपास पर बड़े बड़े गड्डे दुर्घटनाओं को निमंत्रण दे रहे है। लेकिन अब इस सड़क का निर्माण कार्य फिर से आरम्भ कर दिया गयाहै जल्द ही इसे दरुस्त कर दिया जाएगा। यह दावा लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता रवि भट्टी ने किया।

लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता रवि भट्टी ने जानकारी देते हुए बताया कि शामती बायपास की खस्ता हालत को देखते हुए इसे दरुस्त करने का कार्य किया जा रहा है। इस का टेंडर करवा दिया गया है और करीबन 26 लाख रूपये खर्च कर इस सड़क को फिर से चुस्त दरुस्त कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि अधिक बारिश होने के कारण फिछले वर्ष इस सड़क को काफी नुक्सान पहुंचा था। जिसकी वजह से सड़क जगह गजह से बैठ गई थी लेकिन अब इसे जल्द ही ठीक कर दिया जाएगा। उन्होंने उम्मीद जताई कि नवंबर माह तक इसे पूर्ण रूप से ठीक कर लिया जाएगा।