सोलन। विकास खंड सोलन में आपदा प्रबंधन को मजबूत बनाने के लिए प्रशासन ने विशेष तैयारी शुरू कर दी है। बीडीओ रमेश शर्मा ने बताया कि प्राकृतिक आपदा, दुर्घटना या किसी भी आपात स्थिति से तुरंत निपटने के लिए पंचायत स्तर पर रिस्पांस सेंटर स्थापित किए जाएंगे तथा प्रशिक्षित वॉलिंटियर्स तैनात रहेंगे। उन्होंने बताया कि सोलन ब्लॉक की प्रत्येक पंचायत से 15 से 20 वॉलिंटियर्स तैयार किए जा रहे हैं और अभी तक लगभग 500 वॉलिंटियर्स प्रशिक्षित किए जा चुके हैं। ये सभी ग्रामीण क्षेत्रों में ‘फर्स्ट रिस्पॉन्डर’ की भूमिका निभाएंगे और मौके पर पहुंचकर तुरंत राहत व बचाव कार्य शुरू करेंगे। बीडीओ रमेश शर्मा ने बताया कि प्रशासन का प्रयास है कि पंचायत स्तर पर अधिक से अधिक जागरूकता शिविर आयोजित किए जाएं, ताकि लोगों को आपदा की स्थिति में सही तरीके से काम करने की जानकारी मिल सके। उपायुक्त एवं जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने निर्देश दिए हैं कि हर पंचायत घर में रिस्पांस सेंटर स्थापित किया जाए, जहां आपदा से निपटने के लिए आवश्यक उपकरण और राहत सामग्री उपलब्ध रहे। इससे आपात स्थिति में बिना देरी के राहत कार्य शुरू किया जा सकेगा।