जिला प्रशासन की कार्रवाई से खुश नज़र आए सोलन वासी 

सोलन में अतिक्रमण की समस्या बहुत ज्यादा हो गई थी जिस पर अंकुश लगाने के लिए एसडीएम सोलन पूनम बंसल ने कमर कसी और कुछ ही दिनों में सोलन के बाजारों में हो रहे अतिक्रमण  पर  पूर्णत्या से काबू पा लिया और जो भी दुकानदार अपने दुकान के आगे रेडी पड़ी चालकों को जगह दे कर चांदी कूट रहे थे उनके खिलाफ में सख्त कार्रवाई  अमल में लाई। उनका  भारी भरकम चालान  भी किया।  अब यह अतिक्रमण बाज़ारों से पूर्ण रूप से खत्म हो गया है जिस कारण लोगों को बहुत ज्यादा  सहूलियत हो गई है।
अधिक जानकारी देते हुए सोलन के व्यवसायियों ने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा बहुत अच्छी कार्रवाई अमल में लाई गई  है। उन्होंने कहा कि जो सड़के बेहद तंग हो गई थी वह आज बेहद खुली नजर आ रही है लोगों का चलना  बेहद आसान हो गया है और वह चाहते हैं कि इस तरह की व्यवस्था भविष्य में भी बनी रहे। उन्होंने कहा कि अब उन्हें उम्मीद है कि ग्राहक और अधिक बाजारों में आएंगे और उनका व्यवसाय और अच्छा चल निकलेगा .