पाकिस्तान पर भारत द्वारा किए गए सख्त जवाबी हमले से जहाँ पूरे देश में जोश की लहर दौड़ गई है, वहीं सोलनवासियों का सीना भी आज गर्व से चौड़ा दिखाई दिया। देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत सोलन के नागरिकों ने खुलकर कहा कि अब समय आ चुका था कि पाकिस्तान को उसके नापाक इरादों का मुँहतोड़ जवाब दिया जाए।सोलन के लोगों ने कहा कि पहल गाँव में निर्दोष और निहत्थे हिंदू नागरिकों पर हमला कर पाकिस्तान अपनी कायरता दिखा रहा था। वह घटना पूरे देश के लिए पीड़ा और आक्रोश का कारण बनी। ऐसे में भारत सरकार द्वारा उठाया गया यह कदम न केवल उचित है, बल्कि देर से उठाया गया पर निर्णायक कदम है। यह आर-पार की लड़ाई है और भारत इसके लिए पूरी तरह तैयार है।स्थानीय नागरिकों ने कहा, प्रधानमंत्री द्वारा लिया गया यह निर्णय हर राष्ट्रभक्त भारतीय के मन को संतोष और शक्ति देता है। जो देश आतंक को पालता है, उसे उसी की भाषा में जवाब देना ज़रूरी हो गया था। आज पहल गाँव की घटना में जो नागरिक मौत के मुँह सुला दिए गए उनके आत्मा को शांति मिली होगी, और उनके परिजनों को राहत भी महसूस होगी । लोगों ने चेताया कि यदि पाकिस्तान अब भी बाज नहीं आता और जवाबी कार्रवाई करता है, तो उसे पहले से भी ज़्यादा करारा जवाब देना चाहिए। उनका कहना था कि पाकिस्तान अब रक्तबीज’ की तरह बन गया है जो हर बार आतंकवाद को नए चेहरे के साथ जन्म देता है। ऐसे में लगातार प्रहार ही एकमात्र उपाय है। पाकिस्तान की सेना को भी अब सबक सिखाने की आवश्यकता है, ताकि आने वाली पीढ़ियों को यह याद रहे कि भारत को छेड़ना आसान नहीं।byte शहर वासी