सोलन शहर में लगातार बढ़ रही ट्रैफिक जाम की समस्या अब आम जनता के लिए गंभीर परेशानी बन चुकी है। विशेष रूप से सेंट ल्यूक्स स्कूल के पास छुट्टी के समय लगने वाला जाम लोगों के लिए सिरदर्द बना हुआ है। इस मुद्दे को लेकर रचित साहनी और विजय दुग्गल ने प्रशासन और स्कूल प्रबंधन की कार्यप्रणाली पर कड़े सवाल उठाए हैं।
उन्होंने बताया कि दोपहर करीब सवा तीन बजे स्कूल की छुट्टी के समय हालात इतने खराब हो जाते हैं कि सड़क से गुजरना लगभग असंभव हो जाता है। जाम में एंबुलेंस तक आधे-आधे घंटे फंसी रहती हैं, जिससे मरीजों की जान जोखिम में पड़ जाती है। लोग अपनी गाड़ियां सड़क किनारे खड़ी कर देते हैं और बीच सड़क पर यू-टर्न लेने लगते हैं, जिससे यातायात पूरी तरह ठप हो जाता है।
उन्होंने स्कूली बच्चों की सुरक्षा पर भी चिंता जताई। आरोप है कि स्कूल के पास पर्याप्त बसें नहीं हैं और छोटे बच्चों को निजी वैन में ठूंस-ठूंस कर ले जाया जाता है। हाल ही में एक निजी वैन का चालान हुआ, जिसमें क्षमता से कहीं अधिक बच्चे सवार थे।
विजय दुग्गल ने कहा कि पिछले 50 वर्षों में ट्रैफिक व्यवस्था में कोई ठोस सुधार नहीं हुआ, जबकि वाहनों की संख्या कई गुना बढ़ चुकी है। उन्होंने नाबालिग ड्राइविंग पर भी सख्त कार्रवाई की मांग की और प्रशासन से स्कूल छुट्टी के समय विशेष ट्रैफिक व्यवस्था लागू करने की अपील की।