सोलन, 27 अप्रैल 2025 – सोलन पुलिस ने नशे के खिलाफ अभियान में बड़ी सफलता हासिल करते हुए 8.184 किलोग्राम अफीम के साथ दो नेपाली मूल के तस्करों को गिरफ्तार किया है। यह जानकारी एसपी सोलन गौरव सिंह ने प्रेस वार्ता के माध्यम से दी।
एसपी गौरव सिंह ने बताया कि थाना सदर सोलन की टीम 27 अप्रैल को चंबाघाट क्षेत्र में गश्त पर थी, तभी गुप्त सूचना मिली कि एक प्राइवेट बस में नेपाली मूल का एक पुरुष और एक महिला भारी मात्रा में अफीम लेकर शिमला की ओर जा रहे हैं। सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने सलोगड़ा के पास नाकाबंदी कर बस को रोका और तलाशी ली।
बस में बैठे नेपाली नागरिक शंकर बहादुर विका (38) और शीरजना बुढा (44) को गिरफ्तार कर उनके पास से 8.184 किलोग्राम अफीम बरामद की गई। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि दोनों आरोपी यह अफीम नेपाल से तस्करी कर हिमाचल लाए थे और शिमला क्षेत्र में सप्लाई करने की फिराक में थे। दोनों के खिलाफ थाना सदर सोलन में एनडीपीएस एक्ट की धारा 18 और 29 के तहत मामला दर्ज किया गया है। आरोपियों को कोर्ट में पेश कर 4 दिन की पुलिस हिरासत में लिया गया है।