सोलन पुलिस की बड़ी सफलता: 5 करोड़ की अवैध संपत्ति जब्त, 120 बड़े तस्कर गिरफ़्ता

जिला सोलन पुलिस ने नशे के खिलाफ अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई करते हुए नशा माफिया की कमर तोड़ दी है। जुलाई 2023 से शुरू किए गए विशेष नशा मुक्त अभियान के तहत पुलिस ने 157 मामले दर्ज कर 345 तस्करों को गिरफ्तार किया। इसके साथ ही 15 आरोपियों की 5 करोड़ रुपये से ज्यादा की अवैध संपत्ति जब्त की गई है, जिसमें होटल, प्लॉट्स, लग्जरी गाड़ियां, फिक्स्ड डिपॉजिट और नकद शामिल हैं। इन कार्रवाइयों के चलते सोलन जिले में नशा तस्करी के मामलों में 26% की गिरावट दर्ज हुई है। पुलिस ने 20 अन्य मामलों में 18,116 नशीली दवाइयां बरामद कर 48 आरोपी भी पकड़े हैं। युवाओं को नशे के दलदल से निकालने के लिए रुस्तम योजना के तहत जागरूकता अभियान भी जारी है। सोलन पुलिस की यह कार्रवाई पूरे प्रदेश में मिसाल बन गई है। अधिक जानकारी देते हुए सोलन पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह बताया कि  पहली बार मादक पदार्थ अधिनियम के तहत संपत्ति जब्ती की कार्रवाई की गई है  जिसमें वर्ष 2024 में 3 करोड़ 53 लाख और 2025 में 1 करोड़ 53 लाख रुपये की संपत्ति जब्त की गई। इनमें हरियाणा, पंजाब व अन्य राज्यों के बड़े तस्कर शामिल हैं। उन्होंने बताया कि अभी तक सोलन पुलिस  पुलिस ने 37 किलो हाई क्वालिटी चरस और चिट्टा तस्करी के 4 बड़े नेटवर्क ध्वस्त कर चुकी है । साथ ही दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, यूपी, असम और महाराष्ट्र सहित 120 बाहरी तस्करों को गिरफ्तार किया। इन आरोपियों में 9 नाइजीरियन नागरिक भी शामिल हैं।बाइट सोलन पुलिस की यह कार्रवाई पूरे प्रदेश में मिसाल बन गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *