सोलन पुलिस का नशा तस्करों पर बड़ा एक्शन, स्कूटी सवार युवक-युवती से 2540 नशीली गोलियां बरामद

सोलन: जिले में चिट्टा और अन्य नशीली दवाओं की तस्करी रोकने के लिए सोलन पुलिस का अभियान लगातार जारी है। इसी कड़ी में, 18 मार्च 2025 को SIU सोलन की टीम ने एक गुप्त सूचना के आधार पर टोल प्लाजा सनवारा के पास स्कूटी सवार युवक और युवती को पकड़ा।

युवक-युवती के पास से 2540 नशीली गोलियां बरामद

पुलिस द्वारा तलाशी लेने पर इनके पास से 2540 प्रतिबंधित नशीली गोलियां बरामद हुईं। आरोपियों की पहचान मुकेश उर्फ तौई (पुत्र शंकर लाल, निवासी गांधी मोहल्ला चौक बाजार, सोलन) और पूजा (निवासी मशोबरा, शिमला) के रूप में हुई।

बिना लाइसेंस कर रहे थे नशीली दवाइयों की तस्करी

आरोपी पुलिस को इन गोलियों के वैध दस्तावेज, पास, परमिट या लाइसेंस दिखाने में असमर्थ रहे। इसके बाद, दोनों के खिलाफ धारा 18 Drug and Cosmetic Act के तहत मामला दर्ज कर लिया गया। पुलिस ने स्कूटी (HP14C-6401) को भी जब्त कर लिया है।

छात्रों को नशे की दलदल में धकेलने की फिराक में थे आरोपी

प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि ये नशीली दवाइयाँ सोलन और आसपास के शैक्षणिक संस्थानों में युवाओं और छात्रों को सप्लाई करने की फिराक में थीं।

मामले की जांच जारी

सोलन पुलिस ने मामले की आगे की जांच ड्रग इंस्पेक्टर को सौंप दी है। अधिकारियों का कहना है कि नशे के कारोबार में शामिल लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी ताकि युवाओं को इस जहर से बचाया जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *