करोड़ों रूपये की नशे की खेप को सोलन पुलिस ने आग में किया खाख
पुलिस वर्ष भर में पकड़ी गए नशे की खेप को एक दिन कमेटी के समक्ष नष्ट करती है। आज भी सोलन पुलिस ने एसपी गौरव सिंह की अध्यक्षता में नशे की खेप को नष्ट किया। इस मौके पर पार्षद और मीडिया कर्मी भी उपस्थित थे। आप को बता दें की पिछले कई वर्षों की तुलना में इस वर्ष पुलिस ने नशे की भारी खेप को बरामद किया और सौ से अधिक नशे का कालाकारोबार करने वालों को सलाखों के पीछे भी पहुंचाया गया। आज जिन मामलों पर न्यायालय द्वारा निर्णय सुनाया जा चुका है और जिन मामलों पर आरोपी सलाखों के पीछे है। उन मामलों से जुडी नशे की खेप को आग के हवाले किया गया।
पुलिस लाइन सोलन में मादक औषधि निस्तारण कमेटी की देखरेख में करोड़ों रुपये के मादक पदार्थों को नष्ट किया गया। इस दौरान 47 किलो चरस को जलाकर नष्ट किया गया। इसके साथ ही एनडीपीएस एक्ट के तहत पकड़ी गई नशीली दवाओं और चिट्टे को भी आग के हवाले किया गया। पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह ने जानकारी दी कि एनडीपीएस के 14 मामलों में पकड़ी गई नशे की खेप को न्यायालय से अनुमति मिलने के बाद नष्ट किया गया है। उन्होंने बताया कि कुल मिलाकर साढ़े चार करोड़ रुपये की चरस को जलाया गया है।