सोलन: पुलिस थाना सदर सोलन की टीम ने अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए मेरिडियन फैक्ट्री शामती के पास डेरा नेपाली में छापा मारा। इस दौरान पुलिस ने आरोपी शक्ति सिंह नेपाली के कमरे से 29 पेटियां देसी शराब (कुल 348 बोतलें) बरामद कीं।
मामले को लेकर पुलिस को गुप्त सूत्रों से सूचना मिली थी कि शक्ति सिंह नेपाली अपने डेरा के अंदर शराब स्टोर कर अवैध रूप से नेपाली मजदूरों को बेच रहा है। सूचना के आधार पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए छापेमारी की, जहां आरोपी बिना किसी वैध लाइसेंस और परमिट के शराब स्टोर किए हुए पाया गया।
पुलिस ने शक्ति सिंह पुत्र राजा राग, निवासी नेपालगंज, जिला काठमांडू, नेपाल (उम्र 50 वर्ष) के खिलाफ Case FIR No. 65/2025 दिनांक 20-03-2025 को धारा 39(1)(a) HP Excise Act के तहत मामला दर्ज किया है। आरोपी को BNSS 2023 की धारा 35(3) के तहत नोटिस देकर पाबंद किया गया है।
फिलहाल, आरोपी के पूर्व आपराधिक रिकॉर्ड की जांच की जा रही है और मामले की विस्तृत जांच जारी है।