सोलन राजगढ़ रोड पर पीजी कॉलेज के पास निर्माण कार्य के चलते सड़क किनारे मिट्टी का ढेर लगा दिया गया है। इससे यहां हर सुबह भारी जाम लग रहा है, जिससे विश्वविद्यालय के छात्रों, कर्मचारियों और स्कूल जाने वाले बच्चों को भारी परेशानी हो रही है।
आश्चर्य की बात यह है कि अगर कोई वाहन सड़क किनारे खड़ा कर दे तो पुलिस तुरंत चालान काट देती है, लेकिन सड़क पर फैली मिट्टी से होने वाली असुविधा पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा। बिना किसी योजना के चल रहे निर्माण कार्य ने आम जनता की मुश्किलें बढ़ा दी हैं।
प्रशासन की चुप्पी और लापरवाही से लोग नाराज हैं। यदि जल्द कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया तो यह समस्या और गंभीर हो सकती है। सवाल यह है कि क्या जिम्मेदार विभाग इस अव्यवस्था को सुधारेंगे, या फिर जनता को यूं ही परेशानी झेलनी पड़ेगी?