आज आउटसोर्स जिला प्रधान सोलन वीरेंद्र मोहन अपने सदस्यों के साथ सीएम् सुखविंदर सिंह सुक्खू से मिले और उन्हें अपना मांग पत्र सौंपा। वीरेंद्र मोहन ने बताया कि हिमाचल विकास निगम में लगे 11 जिओ आईटी को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। मुख्यमंत्री से इस बाबत आग्रह किया गया कि जो कर्मचारी सालों से विभाग में अपने सेवाएं दे रहा है उनकी सेवाएं जारी रखी जानी चाहिए। वहीँ सभी आउटसोर्स कर्मियों के लिए जल्द कोई पॉलिसी बनाई जानी चाहिए। ताकि सभी कर्मचारियों का भविष्य सुरक्षित रहे। उन्होंने कहा कि वह कड़ी मेहनत कर रहे है और विभाग तथा सरकारी की बेहतरी के लिए हर सम्भव प्रयास कर रहे है लेकिन अचानक विभाग से उन्हें निकालना तर्क संगत नहीं है। इस लिए वह आग्रह करते है कि जो कर्मचारी निकाले गए है उन्हें भी कहीं न कहीं एडजस्ट किया जाए। वहीँ मुख्यमंत्री ने अध्यक्ष की बात को ध्यान से सुना और उन्हें आश्वासन दिया गया कि वह इस मामले को गंभीरता से लेंगे और कर्मचारियों के हित में कार्य करेंगे।