सोलन के बस स्टैंड पर रात को शहर वासियों द्वारा फेंके कूड़े में अचानक आग लग गई और यह आग फैलते हुए वहां खड़े वाहनों तक भी पहुंच गई जिसमें एक बस और कई कारों को नुकसान पहुंचा है गनीमत यह रही की जैसे ही आग लगी वहां पर आरपी गेट नंबर 2 पर तैनात आर्मी के इसे बुझाने लग गए। इस बीच उन्होंने इस घटना की सूचना तुरंत दमकल विभाग को दी और खुद आग बुझाते रहे । इस बीच उन्होंने ऑटो चालकों से मदद भी मांगी लेकिन मौके पर जवानों की मदद के लिए कोई भी नहीं आया । आग बढ़ती जा रही थी उसके बावजूद भी आर्मी के जवानों ने हार नहीं मानी वह लगातार आग बुझाते रहे। इतने में वहां फायर ब्रिगेट के कर्मचारी पहुंच गए। उन्होंने भारी मुशक़्क़त के बाद आग पर काबू पा लिया।
इस मौके पर टैक्सी चालकों ने कहा कि समय रहते आर्मी जवानों की वजह से एक बड़ी घटना होते होते टल गई है। अगर समय से आग न बुझती तो यहाँ एक बड़ा हादसा हो सकता था। उन्होंने कहा कि व्यापारी रोज़ दुकानों का कूड़ा ओल्ड बस स्टैंड पर फेंक जाते है। इसी कूड़े में किसी शरारती तत्व ने आग लगा दी और जिसकी वजह से उनके वाहनों और बस को खासा नुक्सान पहुंचा है। वह चाहते है कि नगर निगम कूड़ा फेंकने वालों पर सख्त कार्रवाई करे और यहाँ सीसीटीवी कैमरे स्थापित कर उनका चालान भी करें।