सोलन /राष्ट्रीय उच्चमार्ग पांच चंडीगढ़ शिमला पर शमलेच में बने पार्क में मिलेंगे हिमाचली व्यंजन स्वयं सहायता समूहों की महिलाओ की आर्थिकी होगी सुर्दड 

सोलन /राष्ट्रीय उच्चमार्ग पांच चंडीगढ़ शिमला पर शमलेच में बने पार्क में मिलेंगे हिमाचली व्यंजन स्वयं सहायता समूहों की महिलाओ की आर्थिकी होगी सुर्दड

राष्ट्रीय उच्च मार्ग पांच चंडीगड शिमला में सोलन के समीप षमलेच में बने पार्क में आज से पर्यटको को हिमाचली व्यंजनों का स्वाद भी चखने को मिलेगा । राष्ट्रीय आजीविका मिशन के साथ जुडी स्वयं सहायाता समूहों की महिलाए हस्तनिर्मित विभिन्न उत्पादो की बिक्री भी इसमें कर सकती है । इन स्टाॅलों की शुरुआत अतिरिक्त उपायुक्त अजय यादव ने की । इस पार्क में महिलाओ के हस्तनिर्मित पारंपरिक उत्पादांे से एक और जहां हिमाचली पकवानो व अन्य सामानो को बढावा मिलेगा वहीं दूसरी और महिलाओं की आर्थिकी भी सुर्दड होगी ।
हमारें संवाददाता से बात करते हुए अतिरिक्त उपायुक्त अजय कुमार यादव ने बताया कि सोलन के आंजी पंचायत के षमलेच में जागृति ग्राम संगठन के तहत नौ स्वयं सहायता समूहों जुडे हुए है जिनके लिए की स्टाॅल खोलने की अनुमति दी गई है। जिस से स्वयं सहायता समूहों की 70 महिलाओ को लाभ होगा । व वह हिमाचली पकवानो के साथ साथ अन्य समान भी पर्यटको मिलेगा । उन्होंने कहा कि पर्यटक इस से प्रभावित होंगे व महिलाओ की आर्थिकी सुर्दड होगी ।