भाजपा पार्षद शैलेन्द्र गुप्ता ने बताया कंफ्यूज बजटसोलन नगर निगम द्वारा वर्ष 2025-26 का प्रस्तावित बजट पेश किया गया, लेकिन बजट पेश होते ही यह राजनीतिक और प्रशासनिक विवादों में घिर गया है। इस बजट को लेकर नगर निगम के भीतर ही आलोचनाएं शुरू हो गई हैं। भाजपा शहरी अध्यक्ष व पार्षद शैलेन्द्र गुप्ता ने इस बजट को पूरी तरह से दिशाहीन और भ्रमित करने वाला करार दिया है। शैलेन्द्र गुप्ता ने कहा कि यह बजट न तो अकाउंटिंग प्रिंसिपल्स को पूरा करता है, और न ही बजट के मूल सिद्धांतों को। उन्होंने आरोप लगाया कि बजट में ₹9 करोड़ के घाटे की बात तो की गई है, लेकिन उसकी भरपाई के लिए कोई ठोस योजना नहीं दिखाई गई। इसके अलावा जल शक्ति विभाग द्वारा दरों में की गई बढ़ोतरी से नगर निगम को संभावित ₹12 करोड़ का नुकसान होगा, लेकिन उस नुकसान का जिक्र तक इस बजट में नहीं है। उन्होंने बजट को आंकड़ों का मकड़जाल बताते हुए कहा कि यह सोलन की जनता को गुमराह करने का असफल प्रयास है। बाइट शैलेन्द्र गुप्ता ने