सोलन। आगामी बरसात के मौसम को ध्यान में रखते हुए नगर निगम वार्ड-2 में व्यापक सफाई अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान की जानकारी देते हुए वार्ड की पार्षद सुषमा शर्मा ने बताया कि क्षेत्र में नालों, सड़कों और कूड़ा पॉइंट्स की विशेष रूप से सफाई करवाई जा रही है, ताकि बारिश के दौरान किसी प्रकार की जलभराव या गंदगी की समस्या न हो। पार्षद सुषमा शर्मा ने बताया कि फोर लाइन और बाईपास क्षेत्र में विशेष सफाई अभियान चलाया गया है। आशंका के आधार पर शाम के समय भी एक गाड़ी मौके पर भेजी गई थी, जिसके बाद बाईपास के सभी कूड़ा पॉइंट्स को पूरी तरह साफ कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि आज बी.डी. ऑफिस से लेकर गुरुकुल तक सभी चिन्हित स्थानों पर व्यापक सफाई की जा रही है और झाड़ियों में फंसे कचरे को भी बाहर निकाला जा रहा है।
पार्षद सुषमा शर्मा ने बताया कि वार्ड में सफाई के लिए उपयोग होने वाला एक डंपर लंबे समय से खराब पड़ा था, लेकिन सफाई व्यवस्था प्रभावित न हो, इसके लिए सुरेंद्र दो वाहन मौके पर मंगवाए गए । इन दोनों वाहनों की मदद से सफाई कार्य को तेज़ी से आगे बढ़ाया जा रहा है। पार्षद सुषमा शर्मा ने कहा कि बारिश के समय कूड़ा जहां होता है, वहीं जम जाता है, जिससे गंदगी और बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है। इसी उद्देश्य से प्रयास किया जा रहा है कि बारिश शुरू होने से पहले वार्ड-2 के सभी कूड़ा पॉइंट पूरी तरह साफ हों।उन्होंने बताया कि यह गाड़ियों का चौथा राउंड है और अब तक चार गाड़ियां कूड़ा भरकर डंपिंग साइट पर भेजी जा चुकी हैं। सफाई कार्य केएफसी से शुरू होकर बीडी ऑफिस पॉइंट तक सफलतापूर्वक पूरा कर लिया गया है।