सोलन: सोलन नगर निगम द्वारा आज स्वच्छता पर विशेष प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित की गई। इस अवसर पर नगर निगम कमिश्नर एकता कपटा विशेष रूप से मौजूद रहीं। कार्यशाला में प्रशिक्षण देने के लिए हाई फीड हिमालयन इंस्टीट्यूट फॉर एनवायरनमेंट, इकोलॉजी एंड डेवलपमेंट के डायरेक्टर डॉ. कमल बहुगुणा उपस्थित रहे। डॉ. बहुगुणा ने बताया कि उनका संगठन भारत सरकार के ‘आवास और शहरी कार्य मंत्रालय’ द्वारा ‘स्वच्छता नॉलेज पार्टनर’ के रूप में चुना गया है।डायरेक्टर डॉ. कमल बहुगुणा ने बताया कि कार्यक्रम में अधिकारियों, इंजीनियरों, सेनेटरी सुपरवाइजरों, इंस्पेक्टरों और कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया गया। इसके साथ ही स्वयं सहायता समूह ) और ‘बल्क वेस्ट जनरेटर्स’ को भी स्वच्छ भारत मिशन के तहत जागरूक किया गया। कार्यशाला में विशेष रूप से ग्रे वाटर मैनेजमेंट और सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट के तकनीकी पहलुओं पर फोकस किया गया।डॉ. बहुगुणा ने बताया कि सोलन में यह उनका पहला प्रशिक्षण कार्यक्रम है और आगे ऊना और चंबा जिलों में भी इसी तरह का प्रशिक्षण दिया जाएगा। उन्होंने जोर देकर कहा कि स्वच्छता की असली शुरुआत घर से ही होती है।