सोलन शहर में लगातार पानी की समस्या विकराल रूप लेकर जा रही है लेकिन इसको लेकर नगर निगम सोलन कुछ भी नहीं कर पा रहा है। यह कहना है भाजपा सोलन शहरी मंडल अध्यक्ष शैलेंद्र गुप्ता का।
उन्होंने कहा कि जहां तो एक तरफ नगर निगम सोलन की मेयर को सोलन शहर की जनता के साथ होना चाहिए था वहीं दूसरी तरफ वह यह कहती नजर आ रही है कि वोल्टेज कम है जिस कारण पानी की सप्लाई नही हो रही है।
उन्होंने कहा कि यह पता नहीं लग पा रहा है कि नगर निगम सोलन की मेयर शहर की जनता के साथ है या फिर वह विभागों की स्पोक्स पर्सन बनकर रह गई है।
उन्होंने कहा कि पानी की कमी टेक्निकल रूप से पेश नहीं आ रही है बल्कि इसके लिए कोई भी कार्य नहीं किया जा रहा है उन्होंने कहा कि कहां तो स्वास्थ्य मंत्री धनीराम शांडिल को इसके तरफ ध्यान देना चाहिए क्योंकि यह उनका अपना यह गृह क्षेत्र है लेकिन अभी तक सोलन शहर में पानी की समस्या को लेकर किसी भी तरह का कार्य नगर निगम की ओर से नहीं किया गया है।