सोलन नगर निगम ने शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए कसी कमर – CM शहरी आजीविका योजना के तहत सफाई कार्य तेज़

नगर निगम सोलन ने शहर को साफ-सुथरा और आकर्षक बनाने के अपने मिशन को और सशक्त करते हुए मुख्यमंत्री शहरी आजीविका योजना के तहत कई अहम कदम उठाए हैं। इस योजना के अंतर्गत नगर निगम ने सफाई और श्रमिक कार्यों के लिए बड़ी संख्या में लोगों को नियुक्त किया है। इन कर्मचारियों को प्रतिदिन ₹400 की मजदूरी दी जा रही है, जिसके तहत वे शहर में विभिन्न स्थानों पर सफाई और विकास कार्यों में जुटे हैं। नगर निगम की कमिश्नर एकता काप्टा ने जानकारी देते हुए बताया कि इन कर्मचारियों की सेवाओं का उपयोग शहर के पार्कों की सफाई, झाड़ियां कटवाने, रास्तों पर पड़ी मिट्टी उठाने, और पैदल मार्गों को ठीक करने जैसे जरूरी कार्यों के लिए किया जा रहा है।उन्होंने कहा कि नगर निगम का मुख्य उद्देश्य है कि सोलन शहर साफ, स्वच्छ और सुंदर दिखे, जिससे यहां आने वाले बाहरी पर्यटकों और नागरिकों को एक बेहतर छवि दिखाई दे। उन्होंने सोलन की जनता से भी अपील की कि वे नगर निगम के इस अभियान में सहयोग करें और शहर को स्वच्छ बनाए रखने में भागीदारी निभाएं।कमिश्नर काप्टा ने यह भी कहा कि नागरिकों का सहयोग ही स्वच्छ सोलन के सपने को साकार कर सकता है। “हम पूरी कोशिश कर रहे हैं कि हर गली, हर मोहल्ला साफ रहे। लेकिन जब तक जनता साथ नहीं देगी, तब तक ये अभियान अधूरा है,” उन्होंने कहा।बाइट नगर निगम की कमिश्नर एकता काप्टा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *