एकता कपटा सोलन नगर निगम ने अपना पांचवां बजट प्रस्तुत करते हुए विकास की दिशा में ठोस कदम बढ़ाए हैं। इस बार 205 करोड़ रुपये की आय और 214 करोड़ रुपये के व्यय का अनुमान जताया गया है। बजट में शहर के समग्र विकास को केंद्र में रखते हुए कई अहम योजनाएं प्रस्तावित की गई हैं। अधिक जानकारी देते हुए नगर निगम कमिश्नर एकता कपटा ने बताया कि सभी पार्षदों ने बजट का समर्थन करते हुए एकजुटता दिखाई है, जिससे स्पष्ट है कि सोलन नगर निगम विकास की इबारत लिखने को पूरी तरह तैयार है।नगर निगम कमिश्नर एकता कपटा ने जानकारी दी कि सोलन शहर में माइक्रो कम्पोस्ट यूनिट स्थापित की जाएगी जिससे कचरा प्रबंधन को बेहतर बनाया जा सकेगा। साथ ही, पानी की नियमित आपूर्ति और सीवेज व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए विशेष प्रावधान किए गए हैं। सोलन को साफ, सुंदर और व्यवस्थित बनाने के लिए निगम ने सौंदर्यीकरण को भी प्राथमिकता दी है।प्रत्येक वार्ड को 50 लाख रुपये दिए जाएंगे ताकि स्थानीय स्तर पर विकास कार्यों को गति मिल सके। निगम का मुख्य लक्ष्य है कि सोलन शहर को आधुनिक सुविधाओं से जोड़ा जाए और नागरिकों को एक स्वच्छ व सुनियोजित वातावरण प्रदान किया जाए। बाइट नगर निगम कमिश्नर एकता कपटा