सोलन: सोलन नगर निगम के वार्ड नंबर-5 के पार्षद अमरदीप पांजा ने अपने वार्ड में चल रहे विकास कार्यों की जानकारी साझा करते हुए बताया कि मोहन पार्क का स्वरूप जल्द ही पूरी तरह बदलने वाला है। उन्होंने बताया कि वार्ड में दो प्रमुख पार्क—गंजार पार्क और मोहन पार्क—हैं, जिनमें से मोहन पार्क में वर्तमान में महत्वपूर्ण विकास कार्य चल रहे हैं।उन्होंने बताया कि मोहन पार्क में सुलभ शौचालय का निर्माण अंतिम चरण में है और इसे जल्द ही आम जनता के लिए समर्पित किया जाएगा। इसके साथ ही पार्क के बाहरी हिस्से में अस्थि विसर्जन के लिए पानी की विशेष टंकी बनाने की प्रक्रिया भी जारी है, जो धार्मिक दृष्टि से लोगों के लिए उपयोगी सिद्ध होगी।पार्षद अमर दीप ने बताया कि मोहन पार्क के सौंदर्यीकरण के लिए टेंडर प्रक्रिया पूरी हो चुकी है और जल्द ही आंतरिक हिस्से के नवीनीकरण का कार्य शुरू होगा। इसमें पार्क के अंदर मरम्मत, पेंटिंग, बेंचों पर मार्बल लगाने सहित कई सुधारात्मक कार्य शामिल हैं।अमरदीप पांजा ने विश्वास जताया कि इन कार्यों के पूरा होने के बाद मोहन पार्क पहले से कहीं अधिक आकर्षक और बेहतर मनोरंजन स्थल के रूप में उभरेगा, जिससे स्थानीय लोगों को बड़ी राहत मिलेगी।