यह दो दिवसीय कार्यक्रम केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित किया गया है, जिसकी अध्यक्षता जॉइंट सेक्रेटरी तरुण कुमार ने की। इस प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य शिक्षकों को आधुनिक और उन्नत शिक्षण पद्धतियों से अवगत कराना है ताकि वे अपने स्कूलों में शिक्षा की गुणवत्ता को और बेहतर बना सकें। गुरुकुल स्कूल को इस प्रशिक्षण के लिए इसलिए चुना गया क्योंकि वहां आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध थीं। इस दौरान प्रधानाचार्यों ने नए विचारों को ध्यान से सुना और इस पहल को लेकर उत्साहित नजर आए। कार्यक्रम के अंत में गुरुकुल स्कूल की प्रधानाचार्य लखविंद्र कौर अरोड़ा ने सभी अतिथियों और प्रतिभागियों का धन्यवाद किया।बाइट प्रधानाचार्य लखविंद्र कौर अरोड़ाजॉइंट सेक्रेटरी तरुण कुमार ने बताया कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत हर शिक्षक और प्रधानाचार्य के लिए 50 घंटे का व्यावसायिक विकास प्रशिक्षण अनिवार्य किया गया है। इसी के तहत यह कार्यक्रम सोलन में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम के जरिए पूरे देश में 15,000 शिक्षकों को प्रशिक्षित कर शिक्षा व्यवस्था को और मजबूत बनाने का लक्ष्य रखा गया है।बाइट जॉइंट सेक्रेटरी तरुण कुमार